वीडियो: उन्मुक्त चंद बनना चाह रहा ये 23 साल का क्रिकेटर, भारत छोड़ अब दूसरे देश से खेलने की कर रहा प्लानिंग

भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसी वजह से भारत में काफी ज्यादा युवा, क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है लेकिन हर किसी को भारतीय टीम में मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल है और हर किसी को मौका भी नहीं मिल पाता है.

कई बार तो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका नहीं मिलता है.

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद भी उनको भारतीय टीम में मौका नहीं मिला जिसके बाद से उन्होंने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की तरफ अपना रुख कर लिया था. वहीं अब भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड का रूख कर लिया है.

काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड पंहुचे पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए बहुत कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है लेकिन पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बहुत ही ख़राब फॉर्म से जुझ रहे हैं और इसी वजह उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि, भारतीय टीम में फिर से वापसी करने के लिए उन्होंने अपने फॉर्म को सुधारने के उद्देश्य से काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में रॉयल लंदन वन-डे कप खेलने के उद्देश्य से नॉर्थेम्प्टशायर की टीम में शामिल हुए हैं.

कुछ ऐसा है पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल करियर

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें 5 टेस्ट, 6 ODI और 1 टी-20 इंटरनेशनल का मुकाबला शामिल है. टेस्ट के 9 पारियों में 42 की औसत से उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए हैं. ODI के 6 पारियों में उन्होंने 31 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए हैं. हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने केवल 1 मुकाबला खेला है और उस मुकाबले में शॉ बिना रन बनाए ही अपना विकेट गंवा दिए थे.