वीडियो: ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर की कार का बुरी तरह हुआ एक्सीडेंट, हालत गंभीर

पिछले साल दिसंबर में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की जान बड़ी मुश्किल से बचाई गई थी। ऋषभ पंत की तरह ही टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर एक भयानक सड़क एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। सड़क हादसे में इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बाल-बाल जान बची है। उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले खेले हैं।कल देर रात उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक तेज गति से आ रहे कैंटर ने क्रिकेटर की कार को जोरदार टक्कर टक्कर मार दी थी।

प्रवीण कुमार हुए एक्सीडेंट का शिकार

टीम इंडिया के लिए 84 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के बेहद गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। कल देर रात उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक तेज गति से आ रहे कैंटर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर टक्कर मार दी थी।इस हादसे में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की जान बाल-बाल बची है।एक्सीडेंट के समय प्रवीण कुमार के साथ उनका बेटा भी था। जानकारी के मुताबिक दोनों ही को कोई चोट नहीं आई।

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मेरठ की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई। मौके से पुलिस ने उन्होंने आरोपी कैंटर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।ये पहली मौका नहीं है जब पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के साथ हादसा हुआ है। इससे पहले भी वो साल 2007 में जब विदेश दौरे से वापस घर आए थे। उसके बाद स्वागत समारोह में खुली जीप से नीचे गिर गए थे।

टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले 36 साल के भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने ने भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले जिनमें 27 विकेट चटकाए। वहीं इस दौरान 68 वनडे मैचों में उनके नाम 77 विकेट दर्ज हैं। 10 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं।