वीडियो: जल्द टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बेटे, नंबर-2 हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर

टीम इंडिया इस समय क्रिकेट क्षेत्र में सबसे ज्यादा सफल टीमों में से एक मानी जाती है और क्रिकेट में टैलेंट को और बढ़ाने के लिए बीसीसीआई मेहनत भी कर रही है। जिसके कारण भारतीय टीम के महिला और पुरुष टीम दोनों आए दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। वहीं बीसीसीआई भारतीय टीम को आगे बढ़ाने के लिए अब कई टी20 लीग की भी शुरुआत कर चुके है लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी टीम इंडिया में डैब्यू करने जा रहे है। जिनके पिता काफी समय से टीम इंडिया में अपना समय दे चुके है। इसमे से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसको हार्दिक पांड्या से बेहतर खिलाड़ी माना जा रहा है।

अर्जुन तेंदुलकर – सचिन तेंदुलकर

आज के समय में इस नाम को किसी को पहचान देने की जरूरत नहीं है। इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर धमाल मचाने वाले अर्जुन अब जल्द हो टीम इंडिया खेलते हुए नजर आ सकते है। हालांकि, आईपीएल के बाद ये फिर से घरेलू क्रिकेट में जाने के लिए मेहनत जारी है। आईपीएल में खेलते हुए इन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद अर्जुन को हार्दिक के टक्कर का खिलाड़ी बताया जा रहा है। आईपीएल में इन्होंने चार मैच खेलते हुए 9.35 इकॉनमी से तीन विकेट लिए है।

आर्यवीर सहवाग -वीरेंद्र सहवाग

आर्यवीर सहवाग जिनके पिता भी काफी समय के लिए टीम इंडिया में अपनी सेवा दे चुके है। जी हाँ, आर्यवीर कोई और नहीं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाज के बेटे है, जो इन दिनों मैदान पर काफी पसीना बहा रहे हैं। इनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आर्यवीर काफी समय से बल्लेबाजी कर रहे है।

हाल में इन्हें दिल्ली की ओर से अन्डर 16 में विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए चुना गया है। आर्यवीर एक बेहतर ऑलराउंडर माने जाते हैं और हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानते हैं।

समित द्रविड़- राहुल द्रविड

टीम इंडिया को एक अलग लेवल पर ले जाने के राहुल द्रविड के बेटे अब अपने पिता के तरह टीम इंडिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है। समित द्रविड़ काफी समय से घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं और जल्द ही अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है। आपको बता दे राहुल द्रविड मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के हेड कोच और टीम को एक अलग ऊंचाई पर ले जा रहे है।