वीडियो: टीम इंडिया को मिल चुका है शोएब अख्तर जैसा धाकड़ गेंदबाज, अकेले दम पर भारत को जीताएगा वर्ल्ड कप 2023

भारत में इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसे तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है जो अकेले दम पर जीता सकते हैं। आपको बता दें कि, पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की तरह ही टीम इंडिया में एक गेंदबाज है जो अपनी तेज गति की वजह से टीम इंडिया में शामिल किया गया है और भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में सफलता दिला सकती है।

टीम इंडिया को मिला खतरनाक गेंदबाज

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं उस गेंदबाज का नाम है उमरान मलिक (Umran Malik) और आपको बता दें कि, उमरान मलिक को टीम इंडिया में उनके स्पीड भरी गेंदबाजी के लिए ही टीम इंडिया में शामिल किया गया था। आईपीएल और घरेलू मैचों में उमरान मलिक ने कई बार शानदार गेंदबाजी की है। वहीं, उमरान मलिक की तुलना पाक टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर से की जाती है। क्योंकि, उमरान मलिक भी शोएब अख्तर की तरह ही तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

टीम इंडिया को जीता सकते हैं वर्ल्ड कप

इस बार का वर्ल्ड कप 2023 भारत में होना है टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है। क्योंकि, टीम इंडिया भारत के पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करती है। वहीं, बात करें अगर उमरान मलिक की तो उमरान ऐसे गेंदबाज माने जाते हैं जो अगर लय में रहेंगे तो अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकता हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में उमरान मलिक टीम इंडिया में बहुत बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।

उमरान मलिक का इंटरनेशनल करियर

अगर बात करें अगर उमरान मलिक की इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 8 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटके हैं। जबकि उमरान मलिक 8 टी20I मैच भी टीम इंडिया के लिए खेलें हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट झटके हैं।