वीडियो: टीम इंडिया में आने को तरस रहा था ये खिलाड़ी, अब अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही मिलेगी जगह

एक ओर भारतीय टीम हाल में अपने खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन से परेशान है वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के खजाने में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को दीवाना बना लिया है लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियो को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया है| लेकिन हाल मे ही बीसीसीआई ने नया मुख्य चयनकर्ता का चयन किया है जिसके बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इस खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है और इस सूची में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल जिन्होंने रणजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

अजीत अगरकर के सेलेक्टर बनने से सरफराज को मिलेगा मौका

टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने हाल के मैचों में काफी अच्छे प्रदर्शन किये है लेकिन फिर भी इन्हे टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन फरवरी में जब पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के चयनकर्ता पद से इस्तीफा दिया था तब से ये पद खाली थे लेकिन अब बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है तब से कई खिलाड़ियों को किस्मत खुलने के उम्मीद जताई जा रही है। इसमे रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान का भी नाम शामिल है।

अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के साथ ही कई खिलाड़ियों के टीम इंडिया मे मौका मिलने के चांस बढ़ते हुए नजर आ रहे है। काफी समय से इग्नोर हो रहे सरफराज खान को अब अजित टीम इंडिया मे मौका दे सकते है। इन्होंने इस साल हुए रणजी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और शानदार तीन शतक भी बनाए है। इनके प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगरकर सभी राजनीति से ऊपर उठ कर सरफराज को टीम का हिस्सा बना देंगे।

कैसा रहा है सरफराज खान का प्रदर्शन

सरफराज खान ने अभी तक जीतने भी क्रिकेट खेले है सभी में शानदार प्रदर्शन किया है और अपने बल्ले से खुद को साबित किया है। साल 2022-23 के खेले गए रणजी क्रिकेट में इन्होंने 6 मैच खेले है जिसके 9 पारी में 92.66 औसत से 556 रन बनाए है जिसमे उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए है।

जबकि सरफराज खान के अब तक के करियर पर प्रकाश डाले तो इन्होंने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिसके 54 पारी में 79.65 औसत से 3505 रन बनाए है। वहीं लिस्ट ए के 26 मैच में 39.08 की औसत से 469 रन बनाए है।