वीडियो: भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, अकेले दम पर मैच जीताने वाले इस क्रिकेटर ने लिया एशिया कप से नाम वापस

मौजूद समय में कोई भी चीज टीम इंडिया के अनुकूल होते नहीं दिख रही है, जब भी कोई बाद टूर्नामेंट सामने आता है तो टीम इंडिया के सामने कोई नहीं चुनौती सामने खड़ी आ जाती है। आगामी दिनों में टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे विश्वकप में भाग लेना है, उसके लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है।

इसी के बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

दरअसल बात यह है कि टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी ने एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से ठीक पहले अपना नाम वापिस ले लिया है। यह एक ऐसा खिलाड़ी था जो अकेले ही अपने दम पर किसी भी मैच का पाँसा आसानी एक साथ पलट देता था। लेकिन इस खिलाड़ी के न होने की वजह से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

चोट की वजह से एशिया कप मे नहीं शामिल हो पाएंगे ऋषभ पंत

भारतीय स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे। तभी से लेकर वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में ऋषभ पंत के न होने की वजह से टीम के प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिलती है इसके साथ ही साथी खिलाड़ियों का भी मनोबल कम होता है।

ऋषभ पंत फिलहाल अभी नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिकवर हो रहे हैं और उनकी रिकवरी रेट भी पॉजिटिव है। हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के द्वारा जारी रिपोर्ट में यह जाहिर किया गया था कि ऋषभ पंत जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद इंडियन फैंस को यही लगा कि ऋषभ पंत एशिया कप में ही टीम में वापिस आ जाएंगे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।

साबित हो सकते थे टीम के लिए ट्रंप कार्ड

विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिस आक्रामक गति के साथ बल्लेबाजी करते हैं उसे देखर तो यही लग रहा था कि एशिया कप और वनडे विश्वकप 2023 के लिए ऋषभ पंत ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। ऋषभ पंत उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जो महज कुछ ही ओवेरों के अंदर मैच का पाँसा पलट सकते हैं।

बात करें ऋषभ पंत के वनडे करियर की तो उन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 30 मैचों की 26 पारियों में 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।