वीडियो: ‘भारत की हर कमजोरी बताऊंगा..’, रोहित-सूर्या के दोस्त ने भारत से की गद्दारी! वर्ल्ड कप 2023 से पहले अचानक विदेशी टीम में हुआ शामिल

विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है. इस मेगा इवेंट की तैयारी सभी देश शुरु कर चुके हैं. हालांकि विश्व कप 2023 शुरु होने से पहले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथी ने न्यूज़ीलैंड के खेमे में शामिल हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये साथी अब टीम इंडिया के खिलाफ विश्व कप 2023 में हार की योजना तैयार करेगा. रोहित शर्मा के साथी के साथी खिलाड़ी के कीवी टीम में शामिल होने पर टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है.

Rohit Sharma का जिगरी कीवी टीम में हुआ शामिल

Saurabh Walkar की, जो विश्व कप 2023 के लिए बतौर विश्लेषक की टीम में शामिल हुए हैं. सौरभ वाकर ने 8 सालो तक मुंबई की रणजी टीम में बतौर विश्लेषक काम किया है. लेकिन अब उन्हें न्यूज़ीलैंड बोर्ड ने विश्व कप 2023 से पहले अपने खेमे में शामिल कर लिया है. सौरभ वाकर न्यूज़ीलैंड टीम के लिए अपनी पहली ज़िम्मेदारी 10 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ से शुरु करेंगे

न्यूजीलैंड का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात- 

न्यूज़ीलैंड की टीम में बतौर विश्लेषक शामिल हुए सौरभ (Saurabh Walkar) वाकर ने द मिड-डे को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि,“भारतीय पिचें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, इसलिए मैं उस पहलू पर ध्यान केंद्रित करूंगा। रणनीति बनाते समय ये विकेट अहम भूमिका निभाएंगे. वॉकर ने बुधवार को कार्डिफ़ से मिड-डे को बताया, न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ा अवसर है.न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी मुझसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में विशेष इनपुट की उम्मीद कर रहे हैं.

इसके आगे उन्होंने कहा कि,“मैंने मुंबई सीनियर टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान Rohit Sharma, सूर्या, शार्दुल और अन्य खिलाड़ियों के साथ काम किया था.”

कई टीम के लिए कर चुके हैं काम

सौरभ वाकर ने कई टीमों के लिए काम किया है. मौजूदा समय मे वह इंग्लैंड में आयोजित हो रही द हंड्ररेड टीम में जॉस बटलर की अगुवाई वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं. सौरभ वाकर ने साल 2007 में चेन्नई से 1 साल का स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स का कोर्स किया था. उन्होंने साल 2007 से स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखा.