वीडियो: मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुआ लसिथ मलिंगा के बेटा, पिता की तरह घातक यॉर्कर से उखड़ता स्टंप

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में भी क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और श्रीलंका में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पुरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है और उन्हीं में से एक नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का है. मलिंग जब गेंदबाजी करते थे तो बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुटने लगते थे.

हालांकि, साल 2021 में मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी गेंदबाजी को मिस करते हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि क्रिकेट के दुनिया को जल्द ही एक और मलिंगा मिलने जा रहा है. जी हां वो कोई और नहीं बल्कि उनके ही बेटे दुविन मलिंगा हैं.

पिता लसिथ मलिंगा की तरह यॉर्कर फेंकने में है माहिर
इंडियन प्रीमियर लीग में लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं और हाल ही में MI न्यूयॉर्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लसिथ मलिंका के बेटे दुविन मलिंका नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए घातक यॉर्कर गेंद फेंकते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, खास बात ये है कि दुविन मलिंका अपने पिता के अंदाज में ही गेंदबाजी कर रहे हैं.

दुविन अपने पिता लसिथ से गेंदबाजी की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में वीडियो में लसिथ मलिंगा दुविन से नेचुरल एक्शन के तहत सीधे और तेज गेंदबाजी की प्रैक्टिस करने की बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से मलिंगा के फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MI New York (@minycricket)

कुछ ऐसा है लसिथ मलिंका का इंटरनेशनल करियर
मलिंगा ने अपने करियर में अब तक टेस्ट के कुल 30 मुकाबले खेले हैं जिसके 59 इनिंग में उन्होंने 3.85 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मलिंका ने अपने करियर में वनडे के कुल 226 मुकाबले खेले हैं जिसके 220 इनिंग में उन्होंने 5.35 की इकॉनमी रेट से 338 विकेट हासिल किया है. मलिंगा ने अपने करियर में टी—20 इंटरनेशनल के कुल 84 मुकाबले खेले हैं जिसके 83 इनिंग में उन्होंने 7.42 की इकॉनमी रेट से 107 विकेट हासिल किए हैं.