वीडियो: रूतुराज-तिलक ने बल्ले से मचाई तबाही, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने फाइल में की शानदार एंट्री

ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाए। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो तिलक वर्मा और कप्तान ऋतुराज रहे। तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन बनाए और ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। आइये आपको इस मैच की पूरी जानकारी आपको देते हैं.

IND vs BAN मैच में बांग्लादेश ने 97 रनों का दिया था लक्ष्य

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN)के मैच में टीम इंडिया के कप्तान रुथुराज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके मुताबिक, बांग्लादेश बल्लेबाजी करने उतरी और 50 रन से पहले ही 5 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद हसन ने 5 रन, कप्तान सैफ हसन ने 1 रन और जाकिर हसन ने शून्य रन बनाया। परवेज हुसैन इमान ने 23 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए जाकिर अली 24 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। बाकी बल्लेबाज आते ही पवेलियन लोटे गए। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए।

साई किशोर ने लिए 3 विकेट

इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ भारत (IND vs BAN)काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। भारत की ओर से साई किशोर ने 3 और वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज़ अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ने 9 विकेट से हासिल कि जीत

बांग्लादेश से मिले आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया (IND vs BAN)ने पहले ही ओवर में जयसवाल का सफल विकेट खो दिया। वह शून्य पर आउट हुए। यानि पिछले मैच के शतकवीर इस मैच में शून्यवीर साबित हुए। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और दूसरे विकेट के लिए शामिल हुए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

भारत ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए और जीत हासिल की। तिलक ने सिर्फ 26 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए, जबकि गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए। इसके साथ भारत एशियाई गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गयी है। इसके बाद अब देखना होगा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में से कोन-सी टीम होगी?, जो फाइनल में भारत से भिड़ेगी।