वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 के लिए देर रात हुआ टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-धवन की वापसी, सूर्यकुमार यादव बाहर

भारत में इस साल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है और वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होना है और फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है।

वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाना है। जबकि टीम इंडिया को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। वहीं, वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है।

बता दें कि, वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जानी है जिसके लिए बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है।

वसीम जाफर ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर संन्यास के बाद भी क्रिकेट जगत में काफी सकिर्य हैं और वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम चुनी है। वसीम जाफर ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है जिसमें कप्तान उन्होंने रोहित शर्मा को बनाया है। जबकि टीम इंडिया के तबातड़तोड़ बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव को भी भी टीम से बाहर कर दिया है। वसीम जाफर ने उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका दिया है। जिनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है। बता दें कि, सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं।

केएल राहुल और शिखर धवन की वापसी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए वसीम जाफर ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि, अभी केएल राहुल अपनी चोटिल चल रहे हैं और जल्द ही फिट हो सकते हैं टीम में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, वसीम जाफर ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम में टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी कराई है। जबकि वसीम जाफर ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी कराई है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए वसीम जाफर की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर।