वीडियो: 2023 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 ओपनर्स शामिल, 4 घातक ऑलराउंडर को मौका

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि भारत में इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है और वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। वहीं, बीसीसीआई भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द कर सकती है। आपको बता दें कि, टीम इंडिया के स्क्वाड में इस बार 5 ओपनर और 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है।

5 ओपनर को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में ऐसा माना जा रहा है कि 5 ओपनर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप भारत में होना है और टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 सलामी बल्लेबाजों का मौका मिल सकता है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।

4 ऑलराउंडर को खिलाड़ियों को मिलेगा

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में इस बार ऐसा माना जा रहा है कि, टीम में 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। क्योंकि, ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में संतुलन बना के रखेंगे। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ , हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।