वीडियो: अजीत अगरकर ने पद संभालते ही किया बड़ा धमाका, पिछली सीरीज में खेले 7 खिलाड़ियों की टीम इंडिया से कर दी छुट्टी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जबकि टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही हो चुका था। वहीं, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे पहले टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और उसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है।

जबकि आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहले मुकाबला 3 अगस्त से खेला जाना है। वहीं, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं और वेस्टइंडीज दौरे पर एक नई टीम चुनी है। हालांकि, टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कप्तानी करते दिखेंगे।

पिछले सीरीज में चुने गए 7 खिलाड़ियों को नहीं मिला

टीम इंडिया इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई बड़े बदलाव टीम में किए गए हैं। आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। जिसमें से मात्र 8 खिलाड़ियों को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिला टीम में मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, पृथ्वी शॉ और शिवम मावी को मौका दिया गया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकि इन 7 खिलाड़ियों की जगह टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान को मौका दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारत की टी20 टीम: इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (vc), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (c), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार।