वीडियो: इधर WTC फाइनल खेल रही टीम इंडिया उधर इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, लगाए 21 चौके-10 छक्के, फैंस मानते हैं धोनी का उत्तराधिकारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में संजू सैमसन ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने का काम किया है. संजू सैमसन एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और उनको जब भी मौका मिलता है वो अपने फैंस को निराश होने का मौका नहीं देते हैं. हालांकि, आईपीएल में और घरेलु क्रिकेट में इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उनको बहुत कम मौका मिलता है.

ऐसे में अक्सर BCCI और चयनकर्तओं पर फैंस सवाल भी उठाते हैं. इस साल आईपीएल में तो आप सभी ने संजू सैमसन का प्रदर्शन तो देखा ही होगा ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको संजू सैमसन के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में नहीं बल्कि एक शानदार दोहरा शतक के बारे में बताने वाले हैं जो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान केरल की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ जड़ा था.

31 गेंदों में ठोका 144 रन

संजू सैमसन एक खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं और वो अगर फॉर्म में आ जाते हैं तो बड़े-बड़े गेंदबाज पानी पीने लगते हैं. हाल ही में हुए आईपीएल के 16वें सीजन में कई दफा ये देखने को भी मिला है. वहीं 2019-20 सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान एक मुकाबले में केरल के तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ संजू सैमसन ने काफी खतरनाक बल्लेबाजी की थी.

उस मुकाबले में संजू ने 10 गगनचुंकी छक्के और 21 बेहतरीन चौके लगाए थे और तो और उन्होंने अपने बेहतरीन पारी के बदौलत गोवा के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ दिया था. 50 ओवर के उस मुकाबले में गोवा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 129 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 212 रनों की शानदार पारी खेली थी. संजू ने उस मुकाबले में 21 चौके और 10 छक्के लगाए थे यानी 144 रन तो उन्होंने केवल 31 गेंदों में बाउंड्री से ही लगा दिए थे और बाकि के 68 रन बनाने के लिए संजू को 98 गेंदों का सहारा लेना पड़ा था.

संजू के पारी के बदौलत केरल ने दर्ज की थी जीत

बात करें उस मुकाबले के बारे में तो संजू सैमसन के शानदार पारी के बदौलत ही केरल को जीत हासिल हुई थी और केरल ने काफी ज्यादा अंतर से उस मुकाबले में जीत हासिल की थी. जी हां केरल की टीम ने 104 रनों से गोवा को विजय हजारे ट्रॉफी के उस मुकाबले में हराया था.