वीडियो: ‘इन्हें जिम्मेदारी लेना नहीं आता.’, टीम इंडिया की हार के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत को दूसरे टी20 में भी हार का सामना करना पड़ा। इस करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सभी को जमकर खड़ी-खोटी सुनाई।

आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ? बता दें कि टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती थी लेकिन ये टीम जीतते-जीतते हार गई। एक समय पर गेंदबाजों ने जीत का माहौल तैयार कर दिया था लेकिन निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।

टीम इंडिया पर फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया जहाँ टीम इंडिया को 2 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ वेस्टइंडीज सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है। भारत की इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘अगर ईमानदारी से कहूं तो वह बल्लेबाजी प्रदर्शन सुखद नहीं था, हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। 160+ या 170 एक अच्छा स्कोर होता।’

हार पर क्या बोले हार्दिक पांड्या ?

वहीं, भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है और पूरन ने जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसने खेल को काफी हद तक अपने हाथों में ले लिया।’

हार्दिक ने आगे कहा, ‘मौजूदा संयोजन के साथ हमें शीर्ष 7 बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद करेंगे कि गेंदबाज आपको मैच जिताएंगे। हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।’

तिलक वर्मा पर कप्तान ने कहा, ‘बाएं हाथ के बल्लेबाज का चौथे नंबर पर आना हमें विविधता देता है। ऐसा नहीं लगता कि यह उनका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच है।’ बता दें कि इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।