वीडियो: कोहली-धोनी जैसे अरबपति क्रिकेटरों के मुंह पर चहल ने जड़ा करारा तमाचा, ओडिशा रेल हादसे पर दान किए इतने करोड़

बीते 2 जून को ओडिशा में रेल हादसा हो गया था और उस हादसे में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी इतना ही नहीं उस रेल हादसे में हजारों की तदात में लोग घायल हो गए. ऐसे में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बड़ा दिल दिखाते हुए ओडिशा रेल हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.जिसके बाद से अब हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहा है.

ओडिशा रेल हादसे में घायलों के इलाज के लिए चहल ने बढ़ाये हाथ

युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के एक घातक स्पीनर माने जाते हैं और ये आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं. इन दिनों फिर से चहल सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, इस बार सोशल मीडिया की सुर्खियों में चहल छाए भी क्यों ना क्योंकि उन्होंने काम ही ऐसा किया है.

दरअसल, ओडिशा रेल हादसे में घायलों के इलाज के लिए युजवेंद्र चहल ने आर्थिक रूप से मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए एक लाख रूपया दिया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ ही साथ कई फैंस जैसे खिलाड़ियों को लेकर सवाल भी पुछ रहे हैं कि ये करोड़ो रुपये कमाने वाले खिलाड़ियों ने अब तक कोई मदद क्यों नहीं की है. फिलहाल एमएस धोनी और विराट कोहली के तरफ से किसी भी तरह की कोई दान से संबंधित ख़बर नहीं आई है.

वीरेंद्र सहवाग ने भी दिखाई दरियादिली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने ओडिशा रेल हादसे को लेकर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल, बीते दिनों भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी ओडिशा रेल हादसे में पीड़ितो के मदद के लिए हाथ बढ़ाई थी. दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकांउट से घोषणा की थी कि ओडिशा रेल हादसे में जिस किसी ने अपने अभिभावक को खो दिया है उसके पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग उठाएंगे. वहीं अब उनके बाद युजवेंद्र चहल ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाई है जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर उन दोनों खिलाड़ियों की जमकर चर्चा हो रही है.