वीडियो: टीम इंडिया को मिला बुमराह-शमी से भी खूंखार गेंदबाज, पुजारा-सूर्या को मात्र 2 गेंदों में भेजा पवेलियन, चटके 6 विकेट

बीते 5 जुलाई को दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच शुरू हुआ था. उस मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन ने अपने पहले इनिंग में 220 रन बनाए हैं.

वेस्ट जोन के पारी के दौरान सेंट्रल जोन के कप्तान शिवन मावी ने काफी घातक गेंदबाजी की है. उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया है. ताज्जुब की बात तो ये है कि शिवम मावी ने सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को 2 गेंदों में ही पवेलियन भेज दिया है.

दिलीप ट्रॉफी में दिखा शिवम मावी का कहर

भारत के उभरते हुए गेंदबाज शिवम मावी दिलीप ट्रॉफी में अपने घातक गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी से सेंट्रल जोन के 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. शिवम मावी दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने घातक गेंदबाजी से वेस्ट जोन के खिलाड़ियों की हालत ख़राब कर दी.

शिवम मावी ने अपने घातक गेंदबाजी से वेस्ट जोन के 6 खिलाड़ी जैसे सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान, अतीत शेठ, अरज़न नागवासवाला और युवराज सिंह डोडिया को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उनके इस घातक गेंदाबाजी को देखने के बाद से अब फैंस उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह से कर रहे हैं.

कैसा है शिवम मावी का इंटरनेशनल करियर

शिवम मावी के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के तरफ से केवल टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. शिवम मावी ने टी-20 इंटरनेशनल के कुल 6 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 8.78 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले में शिवम मावी के नाम 22 रन देकर 4 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.