वीडियो: निकोलस पूरन ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, LIVE मैच में अंपायर को दी धमकी, हाथ बांधे देखते रहे हार्दिक पांड्या

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत में वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. मेजबान टीम ने 36 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह काइल मेयर्स के विकेट के बाद अंपायर से बहस करने पर अड़ गए.

काइल मायर्स के विकेट पर मचा बवाल

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग हार्दिक पांड्या के ओवर पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.

हालांकि उनके जोड़ा काइल मेयर्स काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. क्योंकि वह 200 के अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन वह तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह के ओवर में 7 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @cricket_baaz3

Nicholas Pooran के फैसले पर उठाए सवाल

लेकिन नॉन स्ट्राइक पर मौजूद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए और अंपायर पर ही सवाल खड़े कर दिए. पूरन लाइव मैच में ही अंपायर से बहस करने लगे. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि वह गेंद सीधा विकेट को हिट कर रही है. उसके बावजूद भी निकोलस पूरन अंपायर से बहस करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.त