वीडियो: “पोते का बदला, दादा जी लेंगे”, पाकिस्तान से बांग्लादेश की हार पर भारतीय फैंस ने लिए मजे, आई मीम्स की बाढ़

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का पहला मैच खेला गया। 5 सितंबर को पाकिस्तान के लाहौर में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकी और 38.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 193 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बाबर आजम एंड कंपनी ने 194 रन जड़ 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच जीतने के बाद पाकिस्तान टीम की फैंस ने खूब तारीफ की।

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने जीता मैच

लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड का पहला मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। शाकिब अल हसन और मुशफ़िक़ुर रहीम के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। मुशफ़िक़ुर रहीम ने 64 रन और शाकिब अल हसन ने 53 रन जड़े। इस प्रदर्शन के चलते टीम 38.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और 193 रन ही बना पाई।

जवाब में पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक शतक जड़ टीम को जीत दिलाई। हालांकि, इस दौरान इमाम उल हक शतक जड़ने से चूक गए। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें 78 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा। इसके बावजूद बांग्लादेश (PAK vs BAN) जीत दर्ज नहीं कर सकी। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की खूब वाहवाही हुई।