वीडियो: “बिजली का बिल भर दो पड़ोसियों”, LIVE मैच में लाहौर की बत्ती हुई गुल, तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और इमाम उल हक आए. दोनों खिलाड़ियों ने 5 ओवरों में 15 रन बना लिए थे. इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बिल्ली गुल हो गई और मैच को रोक दिया गया . जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाना शुरु कर दिया.

PAK vs BAN: LIVE में लाहौर की बत्ती हुई गुल

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम मुकाबला खेला जा रहा था, पाकिस्तान के खिलाड़ी 193 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर जद्दोजहद कर रहे थे. इसी बीच गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम बिजली गुल हो गई. जिसकी वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया.

दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर रौशनी नहीं होने की वजह से ड्रेसिंग रुम की और लौट गए. काफी देर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाइट का इंतजार किया. बदा दें कि फ़्लडलाइट्स की ख़राबी की वजह से एक टॉवर की लाइट गुल हो गई थी.

इस दौरान करीब 10स 15 मिनट मैच को रोकना पड़ा. इस घटना के बाद भारतीय फैंस से पाकिस्तान का जमकर मजाक बनाया एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “बिजली का बिल भर दो पड़ोसियों”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”लाहौर के लोग स्टेडियम तो जरूर भर देते हैं, लेकिन लाहौर में बीच मैच लाइट बंद होती है”. फैंस लगातार पाक टीम की खींचाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिसका नमूना आप नीचे देख सकते हैं.