वीडियो: भुवनेश्वर 2.0 ने सबको किया दंग, गेंद नहीं बल्कि बल्ले से मचाया हड़कंप, दो गेंदों में दो छक्के ठोके

भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है। उन्होंने बीते दिन नेपाल को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। बता दें कि इसके बाद भारत को अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है। उसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम गायब है। गौरतलब है कि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इसके इतर, वह अन्य कारण से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने यूपी टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है।

भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी से मचाया धमाल

भारतीय टीम में एक से एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अकेले दम पर भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्हीं में से एक हैं स्विंग के बेताज बादशाह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)। हालांकि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं बीसीसीआई द्वारा वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। वहीं इसके इतर भुवी (Bhuvneshwar Kumar) ने यूपी टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने तीन गेंदों के भीतर दो छक्के जड़ दिए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग उनके इस नए अंदाज को देखकर हैरान हैं।

उनकी टीम को मिली करारी शिकस्त

उत्तर प्रदेश टी20 लीग का आज एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मेवरिक्स की टीमें आमने-सामने थी। टॉस जीता था मेरठ की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 3 गेंदों में 2 छक्के ठोके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की टीम ने 16 ओर में ही 1 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।