वीडियो: ‘ये तो सूर्या का भी उस्ताद निकला’, उटपटांग शॉट खेलने में सूर्यकुमार यादव से भी आगे निकले तिलक वर्मा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहाँ वो टी20 सीरीज का हिस्सा हैं और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी। बता दें कि इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोमन पावेल और हार्दिक पांड्या आमने सामने हैं।

तिलक वर्मा में आई सूर्या की आत्मा

दरअसल, ये घटना 7.2 ओवर की है। काइल मेयर्स गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को गेंद फेंकी, जिसपर उन्होंने बिल्कुल ही सूर्या वाला शॉट खेल दिया। सूर्या को अक्सर घुटनो पर बैठकर स्कूप शॉट मारते देखा गया है। इस मैच में भी वर्मा ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने गेंद के धीमा होने का इन्तजार किया और बस स्पीड का इस्तेमाल करते हुए, एक बेहतरीन स्कूप शॉट खेल दिया। उनका ये शॉट देखकर मैदान में बैठे दर्शक भी खुश हो गए और जो सूर्या कुछ समय पहले रन आउट हुए थे, उन्हें भूल गए। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

अर्धशतक जमकर आउट हुए तिलक वर्मा

गौरतलब है कि इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने तूफानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों का सामना किया और 1 छक्का-5 चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। अकील हुसैन ने उनका विकेट लिया। जहाँ एक तरफ सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे थे, तो वहीं, दूसरी ओवर वर्मा अकेले क्रीज पर डटे रहे थे। उनकी ही बदलौत टीम का स्कोर 100 के पार जा पाया।

बता दें कि इस मैच में अब तक भारत की तरफ से ईशान किशन ने 27, शुभमन गिल 7, सूर्यकुमार यादव 1 जबकि संजू सैमसन 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, टीम इंडिया एक बदलाव के साथ खेल रही है। कुलदीप यादव चोटिल हो गए हैं तो ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई खेल रहे हैं।