वीडियो: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, 389 मैच खेलने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

इस साल सभी टीम के खास होने वाला है क्योंकि इस साल कई अहम टूर्नामेंट होने है जिसमे एशिया कप और आईसीसी वनडे विश्व कप का नाम शामिल है जिसे इस साल के अंत तक खेला जाना है। इस साल भारतीय फैंस के साथ बांग्लादेशी फैंस के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि दोनों टीम के पास आईसीसी वनडे विश्व कप को अपने घर लाने का सुनहरा मौका है। लेकिन इन सब के बीच बांग्लादेशी फैंस के लिए झटके देने वाली खबर आई है। क्योंकि बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने विश्व कप टूर्नामेंट से कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

इस साल के अंत में आईसीसी वनडे विश्व कप खेला जाना है लेकिन वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके बाद बांग्लादेशी फैंस में मायूसी छा गई। तमीम, अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के दौरान कप्तानी कर रहे थे लेकिन आज मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तमीम ने एकाएक संन्यास का ऐलान कर दिया है। तमीम जब इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले रहे तब वो फुट कर रोने लगे थे।

कैसा रहा है तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर

तमीम इकबाल ने काफी समय बांग्लादेश क्रिकेट को दिए है जिसमे उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए 16 साल दिए जिसके बाद उनका ये सफर टीम के साथ समाप्त हो रहा है। तमीम इस सफर को याद करते हुए भावुक हो गए थे। इन 16 सालों में इन्होंने बांग्लादेश के कुल 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले है।

जिसमे तमीम ने 70 टेस्ट के 134 पारी में 57.99 स्ट्राइक रेट से 5134 रन बनाए है। वहीं तमीम ने वनडे टीम के लिए काफी ज्यादा मैच खेले है। 241 मैच खेलते हुए तमीम ने 78.54 स्ट्राइक रेट से 8313 रन बनाए और टी20 मैच में इन्होंने 116.96 की स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए है जिसमे एक शतक भी शामिल है।