वीडियो: 150 की स्ट्राइक रेट से करता बल्लेबाजी, फिर भी चयनकर्ता नहीं डाल रहे घास, कहीं हो ना जाए सूर्या वाला हाल

BCCI ने बुधवार यानी 5 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। पांच मैचों के टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज से अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमे रोहित-विराट का नाम शामिल है। ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पण्ड्या के हाथों में सौंपी गई हैं। वहीं, स्क्वॉड में अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की चयन समिति ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है, जो आने वाले समय में बेस्ट फिनिशर बन सकता है।

अगर समय रहते इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो इसका हाल भी सूर्यकुमार यादव वाला हो सकता है। आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।

सूर्या जैसी हो रही है नाइंसाफी

दरअसल, जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं, जिनके साथ भेदभाव हो रहा है। रिंकू के साथ चयनकर्ता वही बर्ताव कर रहे हैं, जो उन्होंने सूर्यकुमार यादव यादव के साथ किया था। सूर्या को टीम इंडिया में पहुँचने के लिए काफी धक्के खाने पड़े, जबकि आईपीएल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया था।

साल 2020 तक सूर्या को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था। फिर 2021 में जाकर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। कहीं ठीक ऐसा ही रिंकू सिंह के साथ ना हो जाए। रिंकू जिस प्रकार के बल्लेबाज हैं, उसका फायदा सीधा भविष्य में टीम इंडिया को मिल सकते हैं। बता दें कि रिंकू करीब 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

आईपीएल 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था। रिंकू का नाम सुर्ख़ियों में तब आया जब उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ यश दयाल को एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे और कोलकाता को जीत दिलाई थी। उसके बाद से ही ये खिलाड़ी लाइम लाइट में है। इस सीजन में उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए, सबसे ज्यादा रन भी बनाए।

रिंकू ने कोलकाता के लिए कुल 14 मुकाबले खेले और 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल है। अभी रिंकू को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है लेकिन अभी से उन्हें भारत का अगला एमएस धोनी कहा जाने लगा है। अब देखना होगा कि कब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है ?