वीडियो: 27 चौके-7 छक्के.. श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाया तहलका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए बना डाले 202 रन

भारतीय टीम में कई ऐसे युवा बल्लेबाज जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही कुछ ऐसी पारियां खेल दी हैं जिसे आज और आने वाले समय में भी याद किया जाएगा। जबकि आज हम भी एक ऐसी ही पारी की बात करेंगे जिसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के पसीने छुड़ा दिए थे और दोहरा शतक जड़ा था।

वहीं, बात करें अगर श्रेयस अय्यर की तो यह खिलाड़ी अभी चोटिल चल रहा है और टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। जबकि हम जिस पारी की बात कर रहे हैं उसमें श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और 202 रन बनाए थे।

श्रेयास अय्यर ने जड़ा था दोहरा शतक

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट मैच की सीरीज खेलने साल 2017 में आई थी और सीरीज के पहले कंगारू टीम ने भारत ए टीम से अभ्यास मैच खेला। जिसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और मात्र 210 गेंदों में ही 202 रन बना दिए। आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने इस पारी में 27 चौके और 7 छक्के लगाए थे। जबकि श्रेयस अय्यर की इस पारी की मदद से इंडिया ए की टीम पहली पारी में 403 रन बनने में कामयाब रही थी। वहीं, इस पारी के बाद श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में भी डेब्यू करने का मौका मिला था और इस समय श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं।

श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल करियर की तो श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं और इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर अबतक टीम इंडिया के 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 44.4 की औसत से 666 रन बनाए हैं और अय्यर अबतक टेस्ट में 1 शतक भी लगा चुके हैं।

जबकि बात करें अगर वनडे फॉर्मेट की तो श्रेयस अय्यर अबतक टीम इंडिया के लिए 42 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं और वनडे में अबतक 2 शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं, बात करें अगर टी20 की तो अय्यर ने अबतक खेले गए 49 टी20 मैचों में 1043 रन बना चुके हैं।