वीडियो: BCCI से परेशान ये भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया छोड़ इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट! अचानक मिला करोड़ों का ऑफर

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में हैं जहाँ उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ कल यानी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी,फिर एशिया कप खेलेगी और साल के अंत में 50 ओवर वर्ल्ड कप। साल में इतने मुकाबले और सीरीज होने के बाद बीसीसीआई और सिलेक्टर्स कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।

जिसमें संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर हैं।संजू सैमसन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसकी वजह उनका खराब फॉर्म नहीं बल्कि बीसीसीआई का भेदभाव है। जो उन्हें प्रापर मौके नहीं दे रही। बीसीसीआई के भेदभाव से तंग आकार संजू सैमसन अब बड़ा कदम उठा सकते हैं।

भारत छोड़ आयरलैंड के लिए खेल सकते हैं संजू सैमसन!

28 साल के संजू सैमसन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हर भारतीय फैंस उनके नाम और काम से वाकिफ है। संजू सैमसन की बल्लेबाजी के अच्छे-अच्छे क्रिकेटर भी फैन हैं।कप्तान रोहित शर्मा ने भी संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेके कहा था कि संजू खेलते हैं तो देखने में मज़ा आता है। वहीं पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज और वर्तमान में दुनिया के सबसे प्रमुख कॉमेटेटर्स में शुमार इयान बिशप भी संजू सैमसन की बल्लेबाजी के मुरीद हैं।

लेकिन इतना टैलेंट होने के बवाजूद संजू सैमसन को उस तरह से मौके नहीं दिए गए या दिए जा रहे जितने बाकी और खिलाड़ियों को दिए जा रहे हैं। इस बात को लेके उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करके निराशा भी जाहिर की है।इसी बीच एक खबर आई थी कि आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश से खेलने की पेशकश की है।

इन्साइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक आयरिश क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया है। साथ ही उन्हें ये आश्वासन भी दिया गया है कि उन्हें सभी मैच खेलने का मौका भी मिलेगा। खबरों के मुताबिक संजू सैमसन ने आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। वो अपने देश से ही क्रिकेट खेलेंगे।

शानदार है संजू सैमसन का अबतक का रिकॉर्ड

साल 2021 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले संजू ने अबतक भारत के लिए 11 वनडे मुक़बले हैं। जिनमें उन्होंने 66 ई शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए हैं, जिसनेमन 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की हालांकि वो टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए। लेकिन पिछले साल उनकी टीम ने फाइनल का सफर ते किया था। जिसमें संजू सैमसन का बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में योगदान था।