वीडियो: WTC फाइनल के बीच भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक, 49 चौके-4 छक्कों से बना डाले 379 रन, कप्तान रोहित और चयनकर्ताओं का किया मुंह बंद

भारत के उभरते हुए खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में काफी खराब प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 की सबसे असफल टीम साबित हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल अपने 16 मुकाबले में केवल 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी बाकि के सारे मुकाबले दिल्ली ने गंवा दिए थे.

वहीं शॉ के इस साल आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने इस साल आईपीएल में 8 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने केवल 106 रन बनाए थे. शॉ के इस ख़राब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर मजाक बनाया लेकिन क्या आपको पता है कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही में तीसरा शतक भी जड़ है.

पृथ्वी शॉ ने लगया तिहरा शतक

दरअसल, पृथ्वी शॉ घरेलु क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हैं और आईपीएल 2023 से पहले उन्होंने मुंबई के तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक लगाया था. दरअसल, आईपीएल 2023 से पहले जनवरी में रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ मुंबई की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. शॉ ने रणजी ट्रॉफी के उस मुकाबले में 383 गेंदों में 379 रन की शानदार पारी खेली थी.

उस दौरान उन्होंने 49 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. बता दें कि पृथ्वी शॉ के उस शानदार फॉर्म और बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की थी कि आईपीएल का 16वां सीजन उनके नाम होगा लेकिन आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ ने कुछ खास कमाल नहीं किया और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था.

पृथ्वी शॉ के पारी की बदौलत मुंबई ने दर्ज की थी जीत

बात करें पृथ्वी शॉ के उस शानदार पारी वाले मुकाबले के बारे में तो उन्होंने असम के खिलाफ 379 रन की शानदार पारी खेली थी और इसके अलावा मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 191 रन की शानदार पारी खेली थी. शॉ और रहाणे के शानदार पारी के बदौलत मुंबई ने 687 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया था.

वहीं मुंबई के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने आई असल की टीम पहले पारी के दौरान 370 रन पर ही सिमट गई थी और जब बात आई दूसरी पारी कि तो असम की दूसरी पारी तो और भी ज्यादा ख़राब साबित हुई थी. दूसरी पारी के दौरान असम की टीम केवल 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद मुंबई की टीम ने रणजी के उस मुकाबले को 128 रनों से अपने नाम कर लिया था.