वीडियो: चयनकर्ता बनते ही रिंकू सिंह के साथ भेदभाव कर अपने फेवरेट खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने दे दी जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के द्वारा किया गया।

वहीं, टी20 सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं दिया गया। जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को टीम में मौका दिया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है।

रिंकू सिंह को नहीं मिला टीम में मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है। आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 मुकाबलों के 14 पारियों में 474 रन बनाए हैं। जबकि इस आईपीएल में रिंकू सिंह ने 4 अर्धशतक लगाए। वहीं, रिंकू सिंह के कमाल सीजन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अजीत अगरकर ने रिंकू सिंह को टीम में मौका नहीं दिया है।

तिलक वर्मा को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिला है। आपको बता दें कि, तिलक वर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिंकू सिंह की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया। आपको बता दें कि, ऐसा इस लिए हुए क्योंकि, सभी फैंस का मानना है कि, अजीत अगरकर मुंबई के हैं और जिसके चलते तिलक वर्मा को टीम इंडिया में मौका दिया गया है ,आपको बता दें कि, तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (vc), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (C), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार।