वीडियो: टीम इंडिया के अगले धोनी का सपना होगा साकार, आयरलैंड के खिलाफ करने जा रहा डेब्यू, लगाता लंबे-लंबे छक्के

हाल ही में 5 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया जहाँ कई बदलाव देखने को मिले। टी20 टीम में हमेशा की तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, टी20 टीम में मुकेश कुमार, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल नया चेहरा होंगे जबकि टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।

हालांकि, टी20 टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली जो भारत का अगला एमएस धोनी (MS Dhoni) कहा जा रहा है। वहीं, अब इस युवा खिलाड़ी को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकता है। आइये जानते हैं, कौन है वो क्रिकेटर ?

आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करेगा अगला धोनी

अगस्त में टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर जाना है जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया के अगले एमएस धोनी (MS Dhoni) को चुना जा सकता है।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं, जिनके आयरलैंड दौरे पर चयन की खबरे हैं। अजित अगरकर की चयन समिति में तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल चुका है और अब अगला नंबर रिकू का है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ का भी चयन हो सकता है।

BCCI के एक सूत्र ने इसपर जानकरी देते हुए कहा, ‘रिंकू और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे के लिए चुना जाएगा क्योंकि चयन समिति सभी को एक चरण में नहीं आज़माना चाहती। भारतीय वनडे टीम के सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 नहीं खेलेंगे क्योंकि आगे चलकर ये खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अगस्त के अंत में एशिया कप खेलेंगे।’ मतलब साफ़ है, इस दौरे के लिए रिंकू को मौका मिलना तय है।

आईपीएल 2023 में रिंकू और गायकवाड़ का प्रदर्शन

टीम इंडिया के अगले एमएस धोनी (MS Dhoni) कहे जाने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए, सबसे ज्यादा रन भी बनाए। रिंकू ने कोलकाता के लिए कुल 14 मुकाबले खेले और 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल है। वहीं, गायकवाड़ की अगर हम बात करें तो उन्होंने इस सीजन में कुल 16 मुकाबले खेले और 4 अर्धशतक की मदद से 590 रन बनाए।