वीडियो: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने की देश से गद्दारी! वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ शामिल, भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू

भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. 5 बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम आगामी विश्व कप की तैयारी में काफी आगे दिख रही है. 7 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है वहीं एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को जगह दी गई है.

वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है वहीं एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को जगह दी गई है.

भारत छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप खेलेगा ये खिलाड़ी

विश्व कप भारत में हो रहा है इसलिए स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल के भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को पहली बार टीम में शामिल किया है. उन्हें विश्व कप के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. तनवीर बीग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हैं. 2020 अंडर 19 विश्व कप में तनवीर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 15 विकेट लिए थे. भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए वे तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

पंजाब से ताल्लुक रखता है परिवार

तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का परिवार पंजाब के जालंधर के रहीमपुर से संबंध रखते हैं. 1997 में उनके पिता पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे और फिर वहीं सेटल हो गए. उनका परिवार सिडनी में रहता है. तनवीर के पिता वहां टैक्सी चलाते हैं जबकि उनकी मां अकाउंटेट का काम करती हैं.

तनवीर संघा का घरेलू रिकॉर्ड

तनवीर संघा (Tanveer Sangha) घरेलू क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हैं. 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 विकेट, 5 लिस्ट ए मैचों में 7 विकेट तथा 28 टी 20 मैचों में 37 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए पूर्व में उनका चयन सीनियर टीम में हुआ था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था. बीग बैश लीग के अलावा वे द हंड्रेड में भी खेलते हैं.