वीडियो: टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका, अब जिम्बाब्वे की टीम ने युसूफ पठान को बना दिया अपना कप्तान

युसूफ पठान टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन हिटर में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया को अपने खेल प्रदर्शन से कई बार जीत दिलाई है. युसूफ पठान टी-20 वर्ल्ड कप साल 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विनिंग टीम के हिस्सा भी रहे हैं और दोनों महत्वपूर्व मुकाबले में उनका काफी ज्यादा योगदान रहा है. युसूफ पठान का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है लेकिन उन्होंने साल 2021 में क्रिकेट के तीनों फार्मेट से संन्यास ले लिया था.

दरअसल, काफी लंबे समय से उनको भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा था और इसी वजह से उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन युसूफ पठान के फैंस के लिए अच्छी ख़बर ये है कि वो फिर से क्रिकेट के दुनिया में कदम रखने वाले हैं यानी उनके फैंस एक बार फिर से उनको क्रिकेट मैदान पर अपना जलवा बिखरते हुए देखने वाले हैं.

जिम्बाब्वे से क्रिकेट खेलने जा रहे हैं युसूफ पठान

भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास लेने के बाद से अब युसूफ पठान ने जिम्बाब्वे का रूख कर लिया है. जी हां दरअसल, जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से होने वाले जिम-एफ्रो टी-20 लीग में युसूफ पठान ने हिस्सा लिया है. पठान को जोहान्सबर्ग बैफ्फलोस की टीम की कप्तानी दी गई है. बता दें कि इस लीग में युसूफ पठान के अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं और तो और इस लीग में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

कुछ ऐसा रहा है युसूफ पठान का इंटरनेशनल करियर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युसूफ पठान के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में वनडे इंटरनेशनल के कुल 57 मुकाबले खेले थे जिसके 41 इनिंग में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 810 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 50 इनिंग में उन्होंने 5.49 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट हासिल किए थे.

वहीं टी-20 इंटरनेशनल में युसूफ पठान के करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 22 मुकाबले खेले थे जिसके 18 इनिंग में बल्लेबाजी के दौरान 236 रन बनाए थे तो वही गेंदबाजी के दौरान 17 इनिंग में 13 विकेट हासिल किए हैं.