वीडियो: तीसरे टी20 में टूट जाएगी ईशान-गिल की जोड़ी, 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी को मौका देंगे हार्दिक पांड्या

8 अगस्त को वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच गुयाना में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है। भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को गंवाती है तो सीरीज भी हाथ से चला जाएगा।

पिछले दो मुकाबलों में देखा गया है कि टीम इंडिया की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से भारत को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है और टीम इंडिया मैच को गँवा दे रही है। ऐसे में तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या भारत की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। आइये जानते हैं, तीसरे मुकाबले में वो कौन से खिलाड़ी होंगे, जो पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

टूट जाएगी ईशान-गिल को जोड़ी

दरअसल, वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तीसरे टी20 में मैच में ईशान और गिल की जोड़ी टूट सकती है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले दो टी20 मैचों में कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ईशान ने पिछले दो मैचों में मात्र 33 रन बनाए हैं जबकि गिल ने पिछले दो मैचों में मात्र 10 रन ही बनाए हैं।

अब ये दोनों खिलाड़ी ही रन नहीं बना रहे हैं तो किसका टीम से पत्ता कटेगा। हमारे विचार से यहां ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है क्योंकि उन्हें बाहर करके कप्तान हार्दिक पांड्या यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं। जायसवाल के आ जाने से टीम में फ्ट हैण्ड और राइट हैण्ड का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा। ऐसे में गिल की जगह तो पक्की है।

टी20 में डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में विंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी डेब्यू किया था जहाँ उन्होंने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़कर अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया था। जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में कुल 266 रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2023 में इस साल राजस्थान की ओर से इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 425 रन बनाए थे, जिसमे एक शतक भी शामिल था। उनके इस प्रदर्शन को देखकर टी20 में जरूर आजमाना चाहिए।