वीडियो: बारिश से डूबा कोलंबो मैदान, फिर भी नेट पर जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, 6 खिलाड़ियों ने की पाकिस्तान को रौंदने की तैयारी

एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया था. ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था जिस वजह से दोनों टीमं के साथ ही करोड़ों क्रिकेट फैंस भी काफी मायूस थे. अब भारत पाकिस्तान का अगला मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होना है. इस मैच पर भी बारिश का साया है. कोलंबो में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार मैच डे के दिन भी जोरदार बारिश हो सकती है. मैच के खतरे के बीच टीम इंडिया (Team India) ने अपना अभ्यास बंद नहीं किया है. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई है.

बारिश में भी भारतीय खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास

कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के बीच भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने इनडोर अभ्यास किया. हालांकि ये अभ्यास वैकल्पिक था इसलिए सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ही अभ्यास करते हुए देखा गया. ये 6 खिलाड़ी थे केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव. इनके अलावा इनडोर प्रैक्टिस में और कोई खिलाड़ी नहीं दिखा. 8 सितंबर को होने वाले फुल प्रैक्टिस सेशन में पूरी टीम अभ्यास करती नजर आएगी.

केएल राहुल पर होगी नजर

केएल राहुल इंजरी के बाद हाल ही में फिट होकर श्रीलंका पहुँचे हैं. उनके बारे में कहा जा रहा है कि बिना अभ्यास के कैसे उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में उतारा जा सकता है. लेकिन उनका इंडोर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना इस बात का भी संकेत है कि वे अगले मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ये भी देखना होगा कि अगर उनकी एंट्री प्लेइंग XI में होती है तो फिर श्रेयस या ईशान में कौन बाहर होगा.

मैच से पहले बारिश ने बढ़ाई टेंशन

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है और मौसम विभाग भी कह रहा है कि 10 सितंबर को बारिश हो सकती है. इस खबर ने भारत और पाकिस्तान के करोड़ों फैंस के दिल मायूसी पैदा कर दी है. पहले ये खबर आई थी कि बारिश की संभावना को देखते हुए मैच कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट किया जा सकता है लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं आया. अब देखना है कि मैच हो पाता है या फिर बारिश की भेंट चढ़ता है.