वीडियो: भारत के पूर्व विकेटकीपर ने राहुल द्रविड़ पर लगाए गंभीर आरोप, हार्दिक के साथ पक्षपात करने का लगाया इल्जाम

टी20 विश्व कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। द्रविड़ को इस उम्मीद के साथ टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था कि वो टीम इंडिया को और बेहतर बनाएंगे लेकिन उनकी कोचिंग में भारतीय टीम की हालत और ज्यादा ख़राब नजर आ रही है।

भारत ने द्रविड़ की कोचिंग में टी20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2022 और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का ख़िताब गंवाया है। वहीं, उनकी ही कोचिंग में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 मुकाबले गँवा दिए हैं। अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने सवाल उठा दिए हैं।

पूर्व दिग्गज ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

दरअसल, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार दो मुकाबले गंवाएं हैं तो वहीं, इसी साल मार्च में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज गँवाई। अब इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने द्रविड़ की कोचिंग पर सवाल उठा दिए हैं।

क्रीकबज्ज से बात करते हुए उन्होंने कहा,‘हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए एक कप्तान के रूप में शानदार रहे हैं, लेकिन वहां उन्हें आशीष नेहरा का भी समर्थन मिला। क्या राहुल द्रविड़ वह सक्रिय व्यक्ति या कोच हैं, जिसकी हम टी20 प्रारूप में तलाश कर रहे हैं? मेरी राय में, मैं ऐसा नहीं है। हमें किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है जो सक्रिय हो, हार्दिक पांड्या में वह चिंगारी है, लेकिन उन्हें उस समर्थन की ज़रूरत है और राहुल द्रविड़ उन्हें वह दे पा रहे हैं।’

ऐसा रहा दूसरा टी20 मैच

गौरतलब है कि भारत को दूसरे टी20 मैच में मात्र 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना दिए।

भारत की तरफ से सिर्फ तिलक वर्मा का बल्ला चला। उन्होंने अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों का सामना किया और 1 छक्का-5 चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वर्मा के आलावा सभी बल्लेबाज फेल रहे। वहीं, गेंदबाज छोटे लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए।