वीडियो: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 5 मैच, BCCI और PCB दोनों ने किया कंफर्म, तारीखों का हुआ ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच होने क्रिकेट मुकाबले काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं लेकिन दोनों देशों के बीच अक्सर राजनीतिक विवाद होते रहते हैं और इसी वजह से दोनों देशों के बीच मैच नहीं कराए जाते हैं लेकिन एशियाई और आईसीसी के टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें एक दूसरे से मुकाबला करती हैं और साल 2023 में एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों होना हैं यानी भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. साल 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 1-2 मुकाबले नहीं बल्कि कुल 5 मुकाबले खेले जा सकते है.

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है 3 मुकाबला

एशिया कप 2023 की शुरुआत आगामी 31 जुलाई से हो रहा है जो आगामी 17 सितंबर तक चलने वाला है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 3 सिंतबर को खेला जा सकता है और इसके अलावा भी उन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले और हो सकते हैं.

जी हां भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में शामिल सारी टीमों में से काफी ज्यादा मजबूत टीम हैं ऐसे में दोनों टीम काफी आसानी से सुपर-4 क्वालीफाई कर सकती है और इसी वजह से उन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जा सकता है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला भी दोनों के बीच 17 सितंबर को खेला जा सकता है. इस हिसाब से दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले तो एशिया कप के दौरान ही खेला जा सकता है.

वर्ल्ड कप के दौरान हो सकता है 2 मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके अलावा वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत के पास है ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है और इसी वजह से दोनों देश के बीच सेमीफाइल या फाइनल में भी मुकाबला देखने को मिल सकता है. वर्ल्ड कप का सेमीफाइल मुकाबला 15-16 नवंबर को खेला जाएगा तो वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस हिसाब से भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले एशिया कप और 2 मुकाबले वर्ल्ड कप के बीच हो सकते है.