वीडियो: विराट कोहली ने पेश की खेल भावना की मिसाल, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को गले लगा कर थपथपाई पीठ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए.

इस मुकाबले में ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ शतक ठोक दिया. उनके इस शतक के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्रैविस हेड (Travis Head) को बधाई दी. जिसके बाद अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने शतक के बाद ट्रैविस हेड को दी बधाई

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. किसी भी नहीं सोचा होगा कि 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया कम बैक कर लेगी? लेकिन ट्रैविस हेड (Travis Head) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को वापसी कराई.

उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में शतकीय पारी खेल डाली. मानों ऐसा लग रहा था कि वह टेस्ट नहीं वनडे खेल रहे हो. ट्रैविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद है. उनकी इस पारी में 22 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.

वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पहली पारी पूरी होने के बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) और स्मिथ मैदान से बाहर जा रहे थे. तभी दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) उनके पास गए उन्हें उनके इस शतक की बधाई देते हुए हाथ मिलाया. किंग कोहली के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.