वीडियो: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए चुनी गई नई टीम इंडिया, अब इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

टीम इंडिया इन दिनों विंडीज दौरे पर व्यस्त है, इस दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट शृंखला को 1-0 से, वनडे शृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा टी 20 सीरीज में टीम इंडिया विंडीज की टीम से 0-2 से पिछड़ी हुई है, अभी तक खेले गए दोनों ही टी 20 मैचों में टीम इंडिया को बुरी हार से हार का सामना करना पड़ा है।

टीम के बल्लेबाजों ने दोनों ही मैचों में बहुत खराब प्रदर्शन किया है इसके अलावा गेंदबाजी यूनिट ने भी आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है।

टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ तीसरा टी 20 खेलने 8 अगस्त को मैदान पर उतरेगी। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इंडियन मैनेजमेंट ने दूसरे टी 20 में हार मिलने के बाद कप्तान और कोच को खूब खरी खोटी सुनाई है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि इंडियन मैनेजमेंट ने तीसरे टी 20 मैच से आगे के सभी मैचों के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान किया गया है।

हार्दिक पाण्ड्या बने रहेंगे कप्तान

विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी 20 मैच में भी टीम की कमान हार्दिक पाण्ड्या के हाथों में ही रहेगी। हार्दिक पाण्ड्या के अलावा टीम के अंदर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज में वापसी करने के लिए इंडियन मैनेजमेंट अब टीम के अंदर अपना मास्टरस्ट्रोक खेल सकती है और टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दे सकती है जिसने पहले भी विंडीज के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है और उनकी जमकर कुटाई भी की है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी की जगह उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी।

तीसरे टी 20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विंडीज के इसी टूर में टेस्ट शृंखला में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने डेब्यू ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस शृंखला में लगातार दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मैनेजमेंट उन्हे तीसरे टी 20 मैच में खेलने का मौका दे सकती है।

तीसरे टी 20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पाण्ड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।