वीडियो: 4 दिन में 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

अगस्त का महिना पहले ही दिन के साथ क्रिकेट के खेल के लिए बहुत ही मनहूस साबित हो रहा है, इस महीने को शुरू हुए अभी चंद ही दिन हुए हैं और कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस महीने के अंत तक में क्रिकेटर्स का एक बड़ा हुजूम अपने क्रिकेट करियर को समाप्त कर देगा।

इस महीने के शुरुआती दिनों मे ही एक भारतीय क्रिकेटर ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के अलावा भी इंग्लैंड और नेपाल के क्रिकेटर्स ने भी क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आज हम आपको बताएंगे कि इस अगस्त के मनहूस महीने में किन किन क्रिकेटर्स ने कहा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा।

इन पाँच दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा क्रिकेट को अलविदा

मनोज तिवारी
31 जुलाई – स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के आखिरी मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड का क्रिकेटिंग करियर बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने अपने करियर में हर एक बल्लेबाज को खूब परेशान किया है। बात करें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे स्टुअर्ट ब्रॉड के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने करियर में कुल 847 विकेट झटके हैं।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड टीम के ही दिग्गज ऑल राउंडर मोइन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट से दूसरी बार अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है। मोइन अली ने अपने टेस्ट करियर में 3094 रन और 204 विकेट अपने नाम किए हैं।

3 अगस्त – मनोज तिवारी

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी 3 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने आधिकारिक संन्यास का ऐलान कर दिया है। एक जमाने में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मनोज तिवारी डोमेस्टिक क्रिकेट बंगाल की टीम के तरफ से खेलते थे। मनोज तिवारी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 12 वनडे और 3 टी 20 मैच खेले हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 141 मैच खेले हैं।

4 अगस्त – एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2022 का टी 20 विश्वकप जिताने वाले एलेक्स हेल्स ने भी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हेल्स सीमित ओवर के प्रारूप में इंग्लिश टीम के लिए सबसे सफल ओपनर बल्लेबाजों में से एक थे। इंग्लैंड टीम के लिए करीब 156 मैच खेलने के बाद इस बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

4 अगस्त – ज्ञानेन्द्र मल्ला

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेन्द्र मल्ला ने भी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ज्ञानेन्द्र मल्ला ने लंबे समय तक नेपाल की कप्तानी की थी। ज्ञानेन्द्र ने अपने क्रिकेटिंग करियर मे नेपाल के लिए 37 वनडे और 45 टी 20 मैच खेले हैं। इस दौरान वनडे में ज्ञानेन्द्र के बल्ले से 876 और टी 20 में 883 रन निकले।