वीडियो: WTC फाइनल में पहले ही दिन भारत के साथ अम्पायर ने की बेईमानी, आउट लाबुशेन को करार दिया नॉट आउट

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final 2023) इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने मैच के पहले दिन पहले सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। लेकिन फाइनल मुकाबले में फील्ड अंपायर ने भारतीय टीम के साथ बेईमानी करते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अंपायर के इस फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ी भी हैरान में रह गए थे।

अंपायर ने दिया बल्लेबाज का साथ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और निर्णय को तेज गेंदबाज मोहम्म्द सिराज ने सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को फील्ड अंपायर का साथ मिला और वह आउट नहीं हुए।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पारी के 16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने एक स्विंग होती हुई गेंद लेग स्टंप की तरफ डाली। जिसपर लाबुशेन चकमा खा गए और एलबीडबल्यू हो गए। जिसपर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु लिया और रीप्ले में साफ़ देखा गया की लाबुशेन आउट हैं। लेकिन थर्ड अंपायर को फील्ड अंपायर के निर्णय को मानना पड़ा और अंपायर कॉल के चलते लाबुशेन आउट होने से बच गए।

पहले सत्र का खेल समाप्त

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही। लेकिन डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला। लेकिन लंच होने से पहले डेविड वार्नर भी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चकमा खा गए और 43 रनों पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना ली है।