वीडियो: आउट होते ही ठूस-ठूस कर खाने लगा भारतीय बल्लेबाज, फैंस ने लगाया इल्जाम ‘भूख लगी थी तो आउट हो गया’

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच WTC फ़ाइनल 2023 का मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, उनका आउट होना ज्यादा हैरान करने वाला नहीं बल्कि आउट होने के बाद जो उन्होंने किया, वो सोचने को मजबूर करता है कि क्या कोहली 150 करोड़ भारतीय फैंस के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है।

बता दें कि इस मैच (AUS vs IND) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 121.3 ओवर में 469 रनों पर ढेर हो गई। फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है।

फैंस के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं विराट कोहली

दरअसल, ये घटना 18.2 ओवर की है। मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंद फेंकी। पिच में काफी उछाल है, इस वजह से गेंद टप्पा खाकर सीधा बल्लेबाज के दस्तानों पर जाकर लगता हैं और फिर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ कोहली का कैच पकड़ लेते हैं। इसके बाद वही होता है, जो होना चाहिए। अंपायर ने ऊँगली खड़ी की और विराट को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि, आउट होने के बाद ये बिलकुल नहीं लगा कि कोहली को इस बात का जरा भी अफ़सोस है। इसकी पुष्टि एक वायरल वीडियो ने कर दी।

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) 150 करोड़ भारतीय फैंस के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोहली को फैंस के इमोशन की जरा भी कद्र नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोहली मजे से पेट पूजा कर रहे हैं। साथ में उनके बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के साथ ईशान किशन और शुभमन गिल भी हैं। ये वीडियो कोहली की मानसिकता पर सवाल खड़े करने वाला है। आप भी देखिये ये वीडियो।

चारो खाने चित हुई भारत की बल्लेबाजी

गौरतलब है कि पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही ख़राब हुई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन में बैठ गए और मैच का लुत्फ़ उठा रहे हैं। रोहित 15 रन बनाकर आउट हुए तो गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पुजारा और कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जडेजा और रहाणे क्रीज पर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उम्मीद नहीं है कि ये ज्यादा देर तक टिकने वाले हैं।