वीडियो: “एक शेर, दूसरा सवा शेर”, भारत को असंभव जीत दिलाकर सोशल मीडिया पर छाए राहुल-विराट, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

विराट कोहली (Virat Kohli) बड़े मैचों के खिलाड़ी है. यह बात उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साबित कर दिया. एक ऐसा था जब भारत ने ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के रुप में बड़े खिलाड़ी महज 2 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े हुए किंग कोहली भारतीय टीम की यह खस्ता हालत होते देख रहे थे.

मानों उनकी आखों की ज्वालामुखी इस बात की गंवाई दें रही कि वह भारत को इस मुश्किल घड़ी से निकालकर बड़ी पारी खेलेंगे. ठीक ऐसा ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दवाब में समदारी दिखाते हुए 85 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर से केएल राहुल .. रनों की पारी खेलकर उनका पूरा साथ दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Virat Kohli और केएल राहुल ने भारत को दिलाई जीत

आस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के ऊपर शुरुआत में ही शिकंजा कस दिया था. क्रिकेट पंडितों भारत की हार का अंदाजा लगाना शुरु कर दिया था. लेकिन शायद वह इस बात को भूल गए थे कि दूसरे छोर पर चेज मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) खड़े थे.

जिनकी शब्दकोश में हार जैसे शब्द ही नहीं है. उन्हें मुश्किल काम करने ही पसंद है. विराट कोई कई बार देखा गया है कि टीम इंडिया जब जितने दवाब में होती है. वह उतने ही निखर कर सामने आते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर प्रेशर था लेकिन विराट ने इस प्रेशर को अपने कंधों पर उठाते हुए मैच 85 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 97 रनों नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए.