वीडियो: डोनाल्ड ट्रंम्प पर छाई एमएस धोनी की दीवानगी, अमेरिका बुलाकर माही के साथ इस तरह बिताया पूरा दिन

टीम इंडिया के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं और वहां अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। दुनिया भर में धोनी के कई चाहने वाले हैं। ऐसे में वे कहीं भी जाए, लोग उन्हें पहचान लेते हैं और सोशल मीडिया मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा करते हैं। हाल के दिनों में भी धोनी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ दिन पहले ही उन्हें यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्काराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव का मैच देखते हुए स्पॉट किया गया था।

मगर अब धोनी की कुछ ऐसी फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, जिसके बारे में शायद ही कभी किसी फैन ने कल्पना की होगी। दरअसल, एमएस धोनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ का लुत्फ़ उठाया, जिसकी वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने किया था एमएस धोनी को निमंत्रित

सोशल मीडिया पर धोनी और ट्रम्प की गोल्फ खेलते हुए तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी स्थित ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलने के लिए आमंत्रित किया था। माही के दोस्त और बिजनेसमैन हितेश संघवी ने सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी।

आईपीएल 2023 में दिखे थे परेशान

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 जीतकर रिकॉर्ड 5वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के दौरान माही अपने घुटने चोट से परेशान नजर आए। हालांकि, उन्होंने इसके चलते एक भी मैच मिस नहीं किया। आईपीएल खत्म होने के बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। क्रिकेट के गलियारों में यह भी कानाफूसी- है कि यह धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है। मगर फैंस को उम्मीद है कि माही आईपीएल 2024 में भी शिरकत करेंगे।