वीडियो: भारत-वेस्टइंडीज T20 मैच के बीच हुई बड़ी घटना, मैदान से वापस लौट गए सभी खिलाड़ी, सामने आया पूरा माजरा

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक बड़ी चूक मैच से पहले सामने आई, जहां मैच देरी से शुरू हुआ और भारतीय खिलाड़ियों को मैदान से बाहर लौटना पड़ा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू हो जाना था। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग के लिए पहुंच गए थे, लेकिन अचानक उनको मैदान से बाहर जाते देखा गया। यही वजह थी कि मैच कई मिनट की देरी से शुरू हुआ। ऐसा एक बड़ी चूक के कारण हुआ, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ी चूक कही जा सकती है।

दरअसल, भारतीय खिलाड़ी जब फील्डिंग के लिए जाने के बाद मैदान से बाहर लौट रहे थे तो हर कोई हैरान था आखिरकार भारतीय खिलाड़ी ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसका पता चल गया। भारतीय खिलाड़ियों के फील्डिंग सेट नहीं करने के पीछे की वजह थी कि मैदान पर 30 यार्ड का सर्किल नहीं बना था। ये बात तब पता चली, जब भारतीय खिलाड़ी अपनी फील्डिंग पोजिशन ले रहे थे।

हालांकि, ये रुकावट ज्यादा देर नहीं रही। करीब 5-6 मिनट के बाद मैच फिर से शुरू हो गया। ऐसा ही कुछ वाकया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इसी साल खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान देखा गया था, जहां अंपायर और खिलाड़ियों को खुद से थर्टी यार्ड सर्किल को सही करना पड़ा था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी इस टी20 सीरीज में भारत की टीम 0-2 से पिछड़ चुकी है और सीरीज दांव पर है।