वीडियो: रोहित शर्मा को देश की नहीं अपनी इज्जत की पड़ी है, गेंदबाज से बोले- ‘क्या यार तुम लोग मेरी…..’

ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले का आज दूसरा दिन इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले दिन शानदार शुरुआत की लेकिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने वापसी की और भारतीय गेंदबाज़ो की पहले दिन जमकर कुटाई की। वहीं, पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिख रहे हैं अपने गेंदबाजों को ही गाली देते हुए दिखे।

रोहित शर्मा को आया गुस्सा

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला टीम इंडिया के लिए शुरुआती ओवरों में ठीक रहा लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे और तीसरे सत्र में जमकर रन बनाए और कोई विकेट भी नहीं गिरने दिया। जिसके बाद पहले दिन के अंतिम सत्र में जब रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तब कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने गाली देते हुए कहा कि, ‘क्या यार तुम लोग ******** एक विकेट नहीं ले पा रहे हो।’ जिसके बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

स्मिथ और हेड ने ठोका शतक

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले का पहला दिन शानदार रहा। कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया। तो वहीं, फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने भी पहले ओवर में 2 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि, दूसरे दिन के पहले सत्र में ही यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम के एक बड़े लक्ष्य की तरफ पहुंचा दिया है। आपको बता दें कि, ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 163 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर आउट हुए।