वीडियो: रोहित शर्मा ने कैच छोड़ मेहनत पर फेरा पानी, तो गुस्से में आग बबूला हुए कुलदीप यादव, VIDEO वायरल

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत कर रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ 199 रन का स्कोर बनाने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ी. हालांकि इस बीच मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कप्तान रोहित शर्मा से थोड़े नाराज दिखे. इस दौरान ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Kuldeep Yadav की गेंद पर रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच

मालूम हो कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि कंगारू टीम का ये फैसला बेहद खराब साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा कायम रखा. इस बीच पारी का 40वां ओवर डालने आए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)कप्तान रोहित शर्मा से थोड़े नाराज दिखे. दरअसल, ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप ने बल्लेबाज को फंसाने के लिए शानदार गेंद फेंकी. उन्होंने इस दौरान बल्लेबाज को फंसाया भी.

रोहित शर्मा ने कैच छोड़ा

लेकिन स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने वो कैच छोड़ दिया. इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)इससे काफी निराश दिखे. आपको बता दें कि अगर रोहित ने यह कैच पकड़ लिया होता तो आक्रामक दिख रहे पेट कमिंस जल्दी आउट हो गए होते. साथ ही कुलदीप के खाते में एक और विकेट जुड़ जाता. हालाँकि ऐसा नहीं हो सका. लेकिन कुलदीप इससे जरूर खुश नहीं दिखे, जिसका अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो नीचे देखा जा सकता है.