वीडियो ‘वो टी20 के लायक नहीं.’, पूर्व पाक खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ को किया बेइज्जत, स्लो होने का लगाया इल्जाम

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टी20 विश्व को 2021 के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। रवि शास्त्री के बाद उन्होंने ये कार्यभार संभाला था। उम्मीद की जा रही थी कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया बेहतर करेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। भारत ने द्रविड़ की कोचिंग में एक नहीं बल्कि तीन बड़े टूर्नामेंट गँवा दिए, जिसमे एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का टूर्नामेंट शामिल है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ख़राब कोचिंग की आलोचना भारत में तो हो ही रही है, साथ ही साथ अब पाकिस्तान के खिलाड़ी भी उनकी आलोचना कर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने द्रविड़ की बेइज्जती तक कर दी है।

पाक खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

दरअसल, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को अब टी20 फॉर्मेट से आराम दिया जा रहा है। वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज खेल रही है जहाँ टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं। वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं, जिनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबले गंवाएं हैं। इसी के बाद से द्रविड़ सबके निशाने पर हैं। अब वो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के निशाने पर भी आ गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह भारतीय टीम पर्याप्त इरादे क्यों नहीं दिखा रही है? आशीष नेहरा की मौजूदगी की वजह से हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के साथ काफी सफलता हासिल की है. भारत को टी-20 में अधिक इरादे दिखाने होंगे और इसमें कोच की बड़ी भूमिका होती है। इसमें कोई शक नहीं कि राहुल द्रविड़ एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी थे, लेकिन द्रविड़ टी20 में कोच बनने के लायक नहीं हैं। वह बहुत धीमा है. दूसरी ओर, आप देखते हैं कि आशीष नेहरा मैदान में लगातार कुछ न कुछ करते रहते हैं और संदेश देते रहते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए.’ बता दें कि कनेरिया ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी ने भी द्रविड़ पर निशाना साधा है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने भी की आलोचना

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की आलोचना पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी की। उनका भी कहना है कि द्रविड़ काफी स्लो हैं। टी20 में आशीष नेहरा जैसे कोच की जरूरत है। द्रविड़ हार्दिक को वो समर्थन नहीं दे पा रहे हैं, जो उन्हें गुजरात टाइटंस में आशीष नेहरा से मिलता है।