वीडियो: सौरव गांगुली ने जन्मदिन पर दिया बड़ा बयान, बोले- ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, भारत-पाक……

इतिहास में पहली बार विश्व कप 2023 का आयोजन पूर्ण रूप से भारत कर रहा है. इससे पहले भारत पड़ोसी देशों के साथ मिलकर विश्व कप का आयोजन करते आया है. वहीं इस बार विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. इस लिहाज़ से दुनिया भर की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई हैं.

वहीं दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए अपनी टॉप 4 सेमिफाइनल के लिए टीम चुन रहे हैं. इस कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)का भी नाम शामिल हुआ, उन्होंने भी अपनी टॉप 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चयन किया है.

Sourav Ganguly ने चुनी टॉप 4 टीमें

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने अपनी टॉप 4 टीमों को चुन लिया है. ख़ास बात यह है कि इस लिस्ट में उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी शामिल किया है, वहीं उन्होंने अपनी चार टीमों में भारत को भी चुना है जिसने आखिरी बार साल 2011 में विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था. इसके अलावा उन्होंने विश्व कप पर सबसे ज्यादा बार कब्ज़ा जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया सहित डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी अपनी फेहरिस्त में शामिल किया है. इसके अलावा चौथे नंबर पर सौरव गांगुली ने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान पर भरोसा जताया है. सौरव गांगुली द्रारा चुनी गई टॉप 4 टीमें.

1. भारत

2. ऑस्ट्रेलिया

3. इंग्लैंड

4. न्यूज़ीलैंड/ पाकिस्तान

क्या 10 साल का सूखा हो जाएगा ख़त्म?

गौरतलब है कि साल 2013 के बाद टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम साबित हुई है. टीम इंडिया साल 2013 में एमएस धोनी की अगुवाई में आखिरी बार चैंपियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. इसके अलावा टीम इंडिया साल 2011 में वनडे विश्व कप पर भी कब्ज़ा जमाया था. ऐसे में इस बार भी विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है और ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए अपने 10 साल के सुखे को ख़त्म करने का सुनहरा मौका होगा. बता दें कि विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से शुरु होने वाला है.

Sourav Ganguly भी निभा चुके हैं योगदान

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)ने भी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2003 में हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि उन्हें हार नसीब हुई थी. टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बता दें की इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 234 पर ही सिमट गई थी.