वीडियो: 2 साल से नहीं खेला कोई मैच, लेकिन कोहली के कहते ही टीम इंडिया में हुई वापसी, वेस्टइंडीज की टीम में पसरा मातम

टीम इंडिया (Team India) को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए BCCI ने पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी जबकि स्क्वॉड में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा की इस सीरीज से छुट्टी कर अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बना दिया गया है। भारत पहले ही मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेगा।

बता दें कि भारत के स्क्वॉड में एक खिलाड़ी की 2 साल के बाद वापसी हुई है। इसकी वापसी शायद कोहली की वजह से ही हुई है। ऐसे में अब विंडीज की खैर नहीं है। आइये जानते हैं, उसके बारे में।

2 साल बाद भारत के लिए खेलेगा कोहली का चहेता

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। टेस्ट स्क्वॉड में एक धाकड़ खिलाड़ी की दो साल के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। ये तेज गेंदबाज जगह बनाने के लिए जूझ रहा था लेकिन आखिरकार कोहली की सिफारिश पर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिल ही गई।

ये खिलाड़ी विराट का चहेता बताया जाता है क्योंकि ये गेंदबाज आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल चुका है। इस तेज गेंदबाज का नाम नवदीप सैनी (Navdeep Saini) है, जो चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। हालांकि, अब उन्हें फिर से टीम इंडिया में एंट्री मिल गई है।

2021 में खेला था आखिरी मैच

गौरतलब है कि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2021 में खेलते हुए नजर आए थे और उसके बाद से ही वो चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने जनवरी 2021 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया और 15 जनवरी 2021 के बाद वो कभी भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए।

वहीं, दिसंबर 2019 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया और आखिरी वनडे जुलाई 2021 में खेला जबकि अगस्त 2019 में उनका टी20 डेब्यू हुआ और जुलाई 2021 में उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच खेला। बता दें कि इस गेंदबाज ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 4, 6 और 13 विकेट चटकाए हैं।