वीडियो: 37 चौके-5 छक्के, सूर्यकुमार यादव ने खूंखार अंदाज में जड़ा दोहरा शतक, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

दाएं हाथ के बल्लेबाज भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजों की चर्चा हर तरफ है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस को उनकी तूफ़ानी पारी देखना काफी पंसद है। इसी बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके बल्ले से छक्के-चौकों की बौछार देखने को मिल रही है। इस मैच में उन्होंने 249 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Suryakumar Yadav के बल्ले ने मचाया कोहराम

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने करियर में कई तूफ़ानी पारियां खेल अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा है। उनके बल्ले से बहुत-सी उम्दा इनिंग्स देखने को मिली है। इसी बीच साल 2021 में खेले गए पुलिस इनविटेशन शील्ड फाइनल में भी उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। इस मैच में उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 249 रन बनाए थे। विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने खूब रन कुटें।

Suryakumar Yadav की पारी का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पुलिस इनविटेशन शील्ड फाइनल 2021 पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में उन्होंने पारसी जिमखाना के लिए प्रदर्शन किया था। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने 163.82 के स्ट्राइक रेट के साथ दोहरा शतक जड़ा। अपनी पारी में उन्होंने 37 चौके और 5 छक्के ठोके। उनके इस बल्लेबाजी के बूते पारसी जिमखाना ने 90 ओवर में 524 रन का स्कोर खड़ा किया।

ऐसा रहा है Suryakumar Yadav का करियर

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 करियर शानदार रहा है। उन्होंने 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक देखने को मिले। इस दौरान उन्होंने 175.76 के स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए। वहीं, 123 वनडे मैच में उनके बल्ले से 433 रन निकले। सूर्यकुमार यादव को एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वह आठ रन ही बना सके हैं। इसके अलावा आईपीएल के मंच पर उन्होंने 139 मैच खेले और 3249 रन अपने खाते में दर्ज किए।