वीडियो: BCCI अध्यक्ष ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने की है ठानी, WTC फाइनल के बाद छीन ली जाएगी भारतीय जर्सी

7 जून से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला खेला जा रहा है जिसका आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है।

मुकाबले में टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और रविचन्द्रन आश्विन समेत 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी। बीसीसीआई इनमें से एक खिलाड़ी को भारत लौटते ही संन्यास लेने को कह सकती है। आइए जानते हैं

WTC फाइनल के बाद रिटायर होंगे जयदेव उनादकट

31 साल के जयदेव उनादकट के अंतर्राष्ट्रीय करियर का पुनर्जन्म हुआ 10 साल बाद जयदेव उनादकट की भारतीय टीम में वापसी हुई। जयदेव उनादकट ने भारत के लिए साल 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें पूरे 10 साल से भी ज्यादा का वक़्त लग गया। दिसंबर 2010 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद जयदेव उनादकट ने अपने दूसरा टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला।

जयदेव इंग्लैंड गई टीम इंडिया के साथ गए हैं। हालांकि, उन्हें वहाँ मैच खेलने के मौका नहीं मिला है। जयदेव बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन वहाँ भी उन्हें कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। अब ऐसे में खबरें ये आ रहीं हैं कि बीसीसीआई जयदेव उनादकट को टेस्ट के लिए अब प्लांस में नहीं देख रही।

इसी के चलते चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जयदेव उनादकट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारत लौटने पर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। जय शाह और BCCI उनके टेस्ट करियर को लेकर उनसे इस बारे में बात कर सकते हैं।

शानदार रहा है करियर

जयदेव उनादकट ने भारत के लिए कुल 2 टेस्ट खेले हैं जिनमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं। वहीं उन्होंने 7 वनडे मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 10 मुकाबलों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। घरेलू करियर में जयदेव उनादकट ने खूब प्रभावित किया है। 101 फर्स्ट क्लास मुक़ाबलों में उनके नाम 382 विकेट दर्ज हैं।

वहीं 116 लिस्ट में 168 तो 173 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 210 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में जयदेव उनादकट लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे। उन्हें आईपीएल 2023 में LSG की ओर से सिर्फ 3 मुकाबले खेलने को मिले जिनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।