वीडियो: WTC फाइनल के बीच भारत छोड़ दूसरे देश के लिए इस भारतीय क्रिकेटर ने खेलना किया शुरू, लंबे समय से BCCI दे रही थी धोखा

दुनिया भर में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो भारत में पैदा हुए और शुरुआती क्रिकेट भारत में खेली लेकिन बाद में दूसरे मुल्क से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लिया। इन खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट काफी लंबी है। कुछ ने दूसरे देशों से खेलकर खूब नाम कमाया तो कुछ कहीं गुमनामी के अंधेरे में खो गए।

भारत के पंजाब में पैदा हुए सिमी सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड की ओर से खेलते हैं। सिमी सिंह उन्हीं खिलाड़ियों में से हैं, जो भारत में पैदा हुए फिर दूसरे मुल्क से खेलने लग गए। हाल ही में सिमी सिंह ने वनडे क्रिकेट में खेलते हुए एक रिकॉर्ड भी बनाया था।आइए जानते हैं सिमी सिंह की पूरी कहानी।

पंजाब में नहीं मिला मौका चले गए आयरलैंड

36 साल के क्रिकेटर सिमी सिंह पंजाब के साहिबजादा अजित सिंह नगर में पैदा हुए उनकी शुरुआती क्रिकेट वहीं से शुरू हुई। सिमरनजीत सिंह यानी सिमी सिंह को भारत में क्रिकेट खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे। इसके बाद सिमी सिंह स्टूडेंट वीजा लेकर आयरलैंड चले गए। लेकिन उन्होंने वहाँ भी क्रिकेट खेलना जारी रखा।

साल 2017 में उन्होंने आयरलैंड की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया। देखते ही देखते उनका नाम चारों तरफ फैलने लगा। साल 2019 में उन्होंने इन्टर प्रोविसियल चैंपियनशिप में आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। इसके ठीक एक साल बाद ही उन्हें आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिल गया।

सिमी का नाम चर्चाओं में पिछले साल आया। जहाँ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 8वें पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज़्याद रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने साउथअफ्रीका के खिलाफ साल 2021 में 100 रन की नाबाद पारी खेली।

शानदार रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर

सिमी सिंह ने आयरलैंड के लिए अबतक 35 वनडे मुक़बाले खेले हैं जिनमें 39 विकेट चटकाए हैं। वहीं 593 रन बनाए हैं जिनमें 100 रन नाबाद उनका उच्च स्कोर रहा है। सिमी ने आयरलैंड के लिए 53 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें 44 विकेट चटकाए वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 296 रन निकले जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है।